Sunday 10/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर होगी कड़ी कानूनी करवाईभारत के सबसे तेज पॉपुलर सिंगर बने नितेश सिंह यादव, बॉलीवुड सिंगरों को भी पीछे छोड़ाबिक्रमगंज से उमराह के लिए आठ लोग रवानानाटक हमें संस्कृति, शिक्षा और देश की परंपराएं बताते हैं: बिक्की चौबेजय बजरंग छठ पूजा समिति के कार्यों को लोगो ने की भूरी भूरी प्रशंसाछठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवस
टॉप न्यूज़प्रौद्योगिकीबिहारराज्यरोहतास

किसान बिचड़ा लगाने की कर रहे तैयारी, नहरों में नहीं आया पानी

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) रोहिणी नक्षत्र बीतने को है,किसान धान का बिचड़ा डालने की तैयारी में हैं।परंतु नहरों में पानी नहीं आया,जिसको लेकर किसान चिंतित हैं।

कहीं कहीं किसान डिजल पम्प से तो कहीं बिजली मोटर से खेतों की सिचाई कर रहे हैं।जबकि जहां बोरिंग की व्यवस्था नहीं है,वहां के किसान नहरों में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं।

यदि नहरों में पानी नहीं आया तो बिचड़ा डालने मे देर होगी.जिससे धान की रोपनी भी पछात होगी।जिसका असर उत्पादन पर भी पड़ेगा।

किसान प्रकाश चौबे, राजू लाल, हरिहर राय, सुशिल कुमार तिवारी, भोलानाथ मिश्रा, कमलाकांत सिंह आदि किसानो ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में डाले गये धान के बिचड़ा से धान की फसल अगात होती है। जिससॆ रवी फसल भी अगात होगी.पैदावार भी बेहतर होती है।

परंतु नहरों में पानी नहीं आने से हम किसान चिंतित हैं।गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र से सात नहरें गुजरती हैं।परंतु किसी नहर में पानी नहीं आया है।

Check Also
Close