किसान बिचड़ा लगाने की कर रहे तैयारी, नहरों में नहीं आया पानी
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) रोहिणी नक्षत्र बीतने को है,किसान धान का बिचड़ा डालने की तैयारी में हैं।परंतु नहरों में पानी नहीं आया,जिसको लेकर किसान चिंतित हैं।
कहीं कहीं किसान डिजल पम्प से तो कहीं बिजली मोटर से खेतों की सिचाई कर रहे हैं।जबकि जहां बोरिंग की व्यवस्था नहीं है,वहां के किसान नहरों में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं।
यदि नहरों में पानी नहीं आया तो बिचड़ा डालने मे देर होगी.जिससे धान की रोपनी भी पछात होगी।जिसका असर उत्पादन पर भी पड़ेगा।
किसान प्रकाश चौबे, राजू लाल, हरिहर राय, सुशिल कुमार तिवारी, भोलानाथ मिश्रा, कमलाकांत सिंह आदि किसानो ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में डाले गये धान के बिचड़ा से धान की फसल अगात होती है। जिससॆ रवी फसल भी अगात होगी.पैदावार भी बेहतर होती है।
परंतु नहरों में पानी नहीं आने से हम किसान चिंतित हैं।गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र से सात नहरें गुजरती हैं।परंतु किसी नहर में पानी नहीं आया है।