Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ, पालीटेक्निक में छात्रों संग अध्यापकों ने ली शपथ

चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के साथ शपथ दिलाई गई।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजन

पूरे कॉलेज परिसर में धूम्रपान निषेध करने का फैसला

शपथ लेने के बाद सभी ने एक साथ लिया निर्णय

चंदौली जिले में चंदौली पोलिटेक्निक चंदौली में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों और अध्यापकों को एक शपथ दिलाई गई और पूरे परिसर को तंबाकू मुक्त रखने का फैसला किया है।

बताते चलें कि दिनांक 10 जून 2024 को संस्था चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के साथ शपथ दिलाई गई। इसके साथ कुसुम मिश्रा, जिला स्वास्थ्य समिति चंदौली की उपस्थिति में तम्बाकू के खिलाफ निषेधात्मक रूप से सामूहिक शपथ सम्पन्न करायी गयी, जिसमें छात्र-छात्राओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले हानियों के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान सभी छात्र छात्राओं ने अपने पूरे कॉलेज परिसर के साथ-साथ अपने सभी मित्रों दोस्तों को भी धूम्रपान नहीं करने के लिए बताया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान श्री राम भवन (शैक्षणिक प्रभारी) द्वारा छात्र छात्राओं को संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया तथा श्री मुहम्मद मुनीर व राजेश प्रसाद एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close