Saturday 05/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
नोखा में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटी, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत; बस कंडक्टर सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सीआस्था और विश्वास का केंद्र है मां यक्षिणी का पावन धामदावथ में आशीर्वाद लाइब्रेरी खुलावैश्य समाज के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….‘ स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीडीओ ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र देकर किया गया सम्मानितएक व्यक्ति की असामयिक निधन पर पहुंचे लो0 रा0 के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद मंडलवैश्विक दुर्गा मंदिर बटिया मे प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र खुलाभाजपा के कार्यकर्ता देश हित के लिए जीते हैं और मरते हैं: डॉ दिलीप जायसवाल
जमुईदेशबिहारराज्य

16 जून को मनाया जाएगा भाजपा नेता स्व: पोषण प्रसाद यादव की दुसरी पुन्य तिथि

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 दिलेर व लोगों के दिलों में अपनी गहन छाप छोड़ गये स्व: पोषण प्रसाद यादव की द्वितीय पुन्य तिथि आगामी 16 जुन रविवार को उनके पैतृक गांव कोरियासार में स्थापित किये गए समाधी स्थल पर मनाया जायेगा ।

भले चंगे चलते फिरते ही बिते 16 जुन 2022 को उनका निधन हो गया । वे 72 वर्ष के थे । उनकी पहचान बड़े बड़े नेताओं ओर समाज सेवी वर्गों में थे ।

उनके निधन पश्चात जमुई जिले सहित संपूर्ण बिहार ओर झारखंड प्रदेश के लोगों ने आकर उनके पार्थिव शरीर को पुष्पांजली अर्पित की थी । वे सोनो प्रखंड पुर्वी भाग से जिला पार्षद सदस्य का पद प्राप्त कर लोगों की भी सेवा की हैं।

साथ ही वे जबतक रहे भाजपा का दामन थामे रहे , उन्होंने कभी अपने सम्मान के साथ समझौता नहीं किए‌ थे । दुर दुर के लोगों में चाहे वे किसी भी दल के लोग हों उनके साथ आपसी प्रेम हमेशा बना रहा।

जिस कारण जमुई चकाई मुख्य मार्ग के बटिया बाजार स्थित उनके नये आवाश पर प्रत्येक दिन किसी न किसी राजनेता और समाज सेवियों का आना जाना लगा रहता था । स्व: यादव का पुत्र बबलु प्रसाद यादव के द्वारा उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का अपील लोगों से किया गया है।

Check Also
Close