Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
कैमूरबिहारराज्य

वैश्य समाज के द्वारा शहादत दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन…. 

रामगढ़ कैमुर संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट 

रविवार की दोपहर दुर्गा मंदिर धर्मशाला में प्रखंड क्षेत्र के वैश्य शिरोमणि स्वर्गीय श्री बृज बिहारी प्रसाद के शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया. शहादत दिवस कार्यक्रम समारोह में प्रखंड क्षेत्र के वैश्य बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम समारोह में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बताया गया की स्वर्गीय बृज बिहारी बाबू के पद चिन्ह पर चलने एवं वैश्य समाज के संगठनों को मजबूत प्रदान करने हेतु अपना अपना सभी लोग विचार दिए. एवं सभी सहमति से सभी ने निर्णय लिया।

कार्यक्रम सभा का अध्यक्षता श्रवण साह एवं संचालक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता ने किया .कार्यक्रम में उपस्थित मुनेंद्र गुप्ता, विनायक जायसवाल, पंकज गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, बिंदलाल गुप्ता,

दुलारचंद गुप्ता, संजय वर्मा, राजू गुप्ता, कन्हैया शर्मा, शशि शर्मा काशी गुप्ता, धनु गुप्ता, अरविंद जायसवाल, गोलू जायसवाल, नंदू गुप्ता ,बबलू जायसवाल, जयप्रकाश गुप्ता, परमानंद गुप्ता, संतोष गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, राजवीर गुप्ता, एवं कई लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close