Sunday 04/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
जाति जनगणना मोदी जी का ऐतिहासिक कदम: आनंद कुमार चंद्रवंशीसाक्षात भगवान कृष्ण का दर्शन है भागवत कथा:- दीपशरण जी महाराजरालोमो द्वारा निकाली गई आभार यात्रामैनाटाड़ में जदयू और बीस सूत्री कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटनबीईडी पार्ट वन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में दे रहे हैं छात्र भंगहा और इनरवा थाने में लगा जनता दरबार, निपटाये गये मामलेबाइक में छुपा कर ला रहे गांजा सहित तस्कर खमिहा से गिरफ्तारढाका: गुरहनवा राजदेवी चौक से हुआ बाइक सहित एक गिरफ्तारबिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं, अपराध नियंत्रण में हो गई सरकार फेल:- रितु जायसवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष राजदरीगा विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ प्रदीप जायसवाल अख्ता घाट पहुंचे जहां पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीणों के साथ अख्ता घाट पुल निर्माण का नारा किया बुलंद
बिहारराज्यसीतामढ़ी

बैरगनिया नगर परिषद सभापति सिंधु गुप्ता ने उठाई पीएम आवास योजना पर आवाज तो मिली धमकी

बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री आवास योजना में गलत पैसा वसूली करने पर नगरपरिषद सिंधु गुप्ता ने आवाज उठाई तो मिली धमकी एवं मानसिक प्रताड़ना ।

प्रधानमंत्री आवाज योजना में 25000 से 30000 पैसा मांग कर रहे है इसकी जांच तुरन्त कराने की मांग कर रहें है।

नगरपरिषद बैरगनिया सभापति सिंधु गुप्ता ने आवेदन देकर प्रधान सचिव महोदय नगर विकास एवं आवास विभाग।

जिला समाहर्ता गोपनीय प्रशखा सीतामढ़ी को प्रधानमंत्री आवाज योजना में वर्ष 2023 2024 में 2500 घर सरकार ने पास की है।

सभी लाभार्थी से 25000 से 30000 रुपया मांग कर रहें है इसकी जांच तुरन्त कराने की मांग कर रहें है कि कोई भी गरीब लाभार्थी को अलग से पैसा नही लगें।

बैरगनिया में सभी लोग पैसा मांग रहें है सिंधु गुप्ता ने कहा है कि जब तक इनकी जांच नही हो जाये किया सच्चाई है ।

सिंधु गुप्ता ने कहा है कि मैं इस विषय में आवाज उठाई हु लेकिन मैं एक औरत हु इस लिए लोग मुझे धमकी भी दे रहे हैं और मानसिक प्रताड़ित कर रहें है।

जांच के तुरंत बाद लाभार्थी को कैम्प लगा कर प्रधानमंत्री आवास योजना की पैसा बाते ।

Check Also
Close