बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना में गलत पैसा वसूली करने पर नगरपरिषद सिंधु गुप्ता ने आवाज उठाई तो मिली धमकी एवं मानसिक प्रताड़ना ।
प्रधानमंत्री आवाज योजना में 25000 से 30000 पैसा मांग कर रहे है इसकी जांच तुरन्त कराने की मांग कर रहें है।
नगरपरिषद बैरगनिया सभापति सिंधु गुप्ता ने आवेदन देकर प्रधान सचिव महोदय नगर विकास एवं आवास विभाग।
जिला समाहर्ता गोपनीय प्रशखा सीतामढ़ी को प्रधानमंत्री आवाज योजना में वर्ष 2023 2024 में 2500 घर सरकार ने पास की है।
सभी लाभार्थी से 25000 से 30000 रुपया मांग कर रहें है इसकी जांच तुरन्त कराने की मांग कर रहें है कि कोई भी गरीब लाभार्थी को अलग से पैसा नही लगें।
बैरगनिया में सभी लोग पैसा मांग रहें है सिंधु गुप्ता ने कहा है कि जब तक इनकी जांच नही हो जाये किया सच्चाई है ।
सिंधु गुप्ता ने कहा है कि मैं इस विषय में आवाज उठाई हु लेकिन मैं एक औरत हु इस लिए लोग मुझे धमकी भी दे रहे हैं और मानसिक प्रताड़ित कर रहें है।
जांच के तुरंत बाद लाभार्थी को कैम्प लगा कर प्रधानमंत्री आवास योजना की पैसा बाते ।