Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

जिले में जानलेवा लू व हीटवेव ने ली 7 लोगों की जान, दोपहर में बाहर निकलने से करें परहेज

भीषण गर्मी और लू से सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भीषण गर्मी के कारण जिले में 7 लोगों की हुई मौत

3 लोगों की नहीं हो पाई शिनाख्त

 आज भी गर्मी कम होने के आसार नहीं

चंदौली जिले में भीषण गर्मी और लू से सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर के परमार कटरा के सामने सोमवार को सुबह दुकान के पास एक व्यक्ति बेहोश पड़ा था। आस पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वह नीले रंग की शर्ट पहनी थी। उसके पास एक झोला, और पानी की बोतल पड़ी थी। इससे लग रहा है कि वह बाहर से आया था। 

इसी तरह मुगलसराय कोतवाली के पड़ाव में दोपहर में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी आयु 50 से 55 वर्ष बताई गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। उसकी टीशर्ट पर देश नहीं मिटने नहीं देंगे लिखा था। इसके पहले रविवार की शाम चंदासी मंडी में ट्रक चालक की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त सुख पाल सिंह (55) निवासी मल्लन, थाना गंगसर जैतो मंडी, जिला फरीदपुर, पंजाब के रूप में हुई।

इसी तरह चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लालतापुर गांव के कमला यादव (58) सोमवार को साइकिल से दवा लेने नौगढ़ गए थे। दोपहर 3 बजे घर लौटते समय जयमोहनी रेंज कार्यालय के सामने वह गिर पड़े और मौके पर मौत हो गई। परिवार वालों ने लू से मौत की आशंका जताई है।

जमुआ गांव निवासी घूरे प्रसाद बिंद (70) की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें लेकर जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचे। इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। इसी तरह शहाबगंज थाना क्षेत्र की तकिया पर गांव निवासी सुरेंद्र (35) को तबीयत बिगड़ने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनकी भी मौत हो गई।

धीना क्षेत्र के नूरी गांव निवासी रमेश उपाध्याय का पंपिंग सेट गांव के सामने रेलवे लाइन के पास स्थित है। रविवार को रमेश के परिजन पंपिंग सेट पर पहुंचे तो वहां पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादवकी रिपोर्ट

Check Also
Close