Sunday 10/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर होगी कड़ी कानूनी करवाईभारत के सबसे तेज पॉपुलर सिंगर बने नितेश सिंह यादव, बॉलीवुड सिंगरों को भी पीछे छोड़ाबिक्रमगंज से उमराह के लिए आठ लोग रवानानाटक हमें संस्कृति, शिक्षा और देश की परंपराएं बताते हैं: बिक्की चौबेजय बजरंग छठ पूजा समिति के कार्यों को लोगो ने की भूरी भूरी प्रशंसाछठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवस
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

“अपराधियों में पुलिस का इतना खौफ होना चाहिए कि अपराध करने से पहले 10 बार सोचें”- चंदौली SP

मूलत: उत्तर प्रदेश चंदौली जिला के डॉ अनिल कुमार एसपी का मानना है कि गुंडे बदमाशों का स्थान समाज में नहीं बल्कि जेल में होना चाहिए. जनता में पुलिस की छवि साफ सुथरी होनी चाहिए ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.

चंदौली : ऐसा माना जाता है कि अपराधियों के खिलाफ जितनी सख्त कार्रवाई होगी, अपराध उतना ही कम होगा. यह बात सच भी है, जो कि चंदौली के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार को अपने करियर से मिले अनुभवों से साबित भी होती है. हम बात कर रहे हैं एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जाने वाले चंदौली जिला में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार SP का व्यवहार कुशल होने के साथ-साथ एक सख्त प्रशासनिक अधिकारी हैं. जिनका मानना है कि गुंडे बदमाशों का स्थान समाज में नहीं जेल में होना चाहिए. ताकि जनता में पुलिस के प्रति छवि साफ-सुथरी हो और लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. इसी के साथ ही अपराधियों में पुलिस का इतना खौफ होना चाहिए कि वह कोई अपराध करने से पहले 10 बार सोचें. एसपी डॉ अनिल कुमार ने अपने सेवाकाल के दौरान गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. उनका मानना है कि गुंडों में पुलिस का खौफ होना चाहिए ताकि आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.

 

 

Check Also
Close