Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रतखेल अनुशासन का महत्व को बढ़ाता है:- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बीएसपीशहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 
पटनाप्रौद्योगिकीबिहारराज्य

गर्मी की छुट्टियों की मस्ती करने के लिए रेलवे चला रही हैं, ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

तो आप भी अपने परिवार, अपने बच्चों, दोस्तों के साथ प्लान कीजिए और निकल जाइए रेल के सफर पर

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

CPRO सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में पटना से नई दिल्ली एवं बरौनी से नंदुरबार के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल का भी परिचालन किया जायेगा ।

1. गाड़ी सं. 04065 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल – गाड़ी सं. 04065 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित दिनांक 19.06.2024 (बुधवार) को पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर रूकते हुए मंगलवार को 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

2. गाड़ी सं. 09044 बरौनी-नंदुरबार स्पेशल – गाड़ी सं. 09044 बरौनी-नंदुरबार स्पेशल दिनांक 19.06.2024 (बुधवार) को बरौनी से 18.00 बजे खुलकर पाटलिपुत्र,

आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, भुसावल के रास्ते शुक्रवार को 03.30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी । इस स्पेशल में स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे ।

3. गाड़ी सं. 09054 बरौनी-नंदुरबार स्पेशल – गाड़ी सं. 09054 बरौनी-नंदुरबार स्पेशल दिनांक 20.06.2024 (गुरूवार) को बरौनी से 18.00 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, भुसावल के रास्ते शनिवार को 03.30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी ।

इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 एवं स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे ।

Check Also
Close