Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना का उठाइए लाभ, रोजगार के लिए मिल रहा 10 लाख तक का लोन

प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत उद्यमी की ओर से अंशदान किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए खादी ग्रामोद्योग की वेबसाइट पर 30 जून तक आवेदन कर पंजीकरण कराया जा सकता है।

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना

लाभ लेने के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी से करें संपर्क

30 जून तक आवेदन कर कराना होगा पंजीकरण

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में उद्योग स्थापित करने को दस लाख तक का ऋण मिलेगा। जिले को चार इकाई लगाने का लक्ष्य मिला है। उद्यमी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में वर्क शेड, मशीन- उपकरण, भही एवं कच्चे माल के लिए धनराशि की मांग कर सकते हैं। प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत उद्यमी की ओर से अंशदान किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए खादी ग्रामोद्योग की वेबसाइट पर 30 जून तक आवेदन कर पंजीकरण कराया जा सकता है।

इस सम्बन्ध में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरिजा प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के परम्परागत माटीकला एवं माटी शल्पिकला के उद्यमियों, शिल्पियों महिला, पुरूष वर्ग के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में उद्योग लगाने के लिए दस लाख तक ऋण मुहैया कराया जा रहा है। जिले में चार इकाईयों को लगाने का लक्ष्य प्राप्त है। लाभार्थी विभागीय वेबसाइट पर आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

समन्वित विकास के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से वत्तिीय वर्ष 2024-25 में खादी ग्रामोद्योग विभाग को 4 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त है। योजना में 10 लाख तक का ऋण स्थानीय बैंकों के माध्यम से दिये जाने का प्राविधान है।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close