Thursday 10/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
चंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारीविपक्ष का चक्का जाम, भ्रम फैलाने की साजिश: चांद मलिक धूमधाम से सजाया गया बाबा दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिरमन की गति बहुत ही चंचल है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मालियाबाग चौक को किया जाममहागठबंधन का बिहार बंद बेतुका: आनंद चंद्रवंशीमतदाता पुनर्निरीक्षण 2025 चुनाव आयोग का गलत निर्णय: सुनील कुमार यादवअब OPD में आने वाले मरीजों की अस्पताल में ही बनेगी आभा आईडी, CMO ऐसे पूरा कराएंगे टारगेटधीरे-धीरे बढ़ने लगा है गंगा का पानी, आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरासशस्त्र सीमा बल एवं चरका पत्थर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सली गिरफ्तार
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना का उठाइए लाभ, रोजगार के लिए मिल रहा 10 लाख तक का लोन

प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत उद्यमी की ओर से अंशदान किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए खादी ग्रामोद्योग की वेबसाइट पर 30 जून तक आवेदन कर पंजीकरण कराया जा सकता है।

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना

लाभ लेने के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी से करें संपर्क

30 जून तक आवेदन कर कराना होगा पंजीकरण

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में उद्योग स्थापित करने को दस लाख तक का ऋण मिलेगा। जिले को चार इकाई लगाने का लक्ष्य मिला है। उद्यमी प्रोजेक्ट रिपोर्ट में वर्क शेड, मशीन- उपकरण, भही एवं कच्चे माल के लिए धनराशि की मांग कर सकते हैं। प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत उद्यमी की ओर से अंशदान किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए खादी ग्रामोद्योग की वेबसाइट पर 30 जून तक आवेदन कर पंजीकरण कराया जा सकता है।

इस सम्बन्ध में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरिजा प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के परम्परागत माटीकला एवं माटी शल्पिकला के उद्यमियों, शिल्पियों महिला, पुरूष वर्ग के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में उद्योग लगाने के लिए दस लाख तक ऋण मुहैया कराया जा रहा है। जिले में चार इकाईयों को लगाने का लक्ष्य प्राप्त है। लाभार्थी विभागीय वेबसाइट पर आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

समन्वित विकास के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से वत्तिीय वर्ष 2024-25 में खादी ग्रामोद्योग विभाग को 4 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त है। योजना में 10 लाख तक का ऋण स्थानीय बैंकों के माध्यम से दिये जाने का प्राविधान है।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close