Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
अरवलबिहारराज्य

राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी को कूर्था पहुंचने पर एनडीए के नेताओ ने किया भव्य स्वागत

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कूर्था, बिहार राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी बुधबार को टिकारी प्रखंड के अंतर्गत उर बिशनपुर गांव में जाने के क्रम में कूर्था पहुँचे जहाँ एनडीए के नेताओ ने भब्य स्वागत किया।

बता दे कि दबंगो के द्वारा वंचित समाज के घर में आग लगाने की घटना घटी है इसी क्रम में कूर्था प्रखंड का डाक बंगला में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता ने मिलकर कुशल छेम जाना।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सरकार पर विश्वास किया और सभी जाति के लोग मिलकर नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट देने का काम किया इसके लिए हम सभी बिहार वासियों को धन्यवाद देते हैं।

जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी 2025 में भी हम लोग को पूरा विश्वास है, कि बिहार की जनता हमलोग को पूर्ण बहुमत के साथ वोट देकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाशीष दास, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष इंजीनियर मेराजुद्दीन अंसारी, जदयू नेता अजय चंद्रवंशी, शिवपूजन चंद्रवंशी, संजीत कुमार, सौरभ चंद्रवंशी, गणेश चंद्रवंशी, प्रो0 प्रेम कुमार, सतीश चंद्रवंशी, समेत कई एनडीए नेता शामिल थे।

Check Also
Close
00:05