सर्प के डंक से 13 वर्षीय बालिका की मौत
नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
खबर जनपद चन्दौली के तहसील नौगढ़ के थाना चकरघट्टा के अंतर्गत ग्राम मझगाई से है, जहां पर रात लगभग 11 बजे चारपाई पर सोते समय चढ़कर पायल कुमारी उम्र 13 वर्ष को दाहिने पैर में डंक मार दिया।
बालिका चिखने लगी तब पिता अंगद यादव और माता फुलवन्ती देवी उठ कर देखा तो शर्प डंक मारकर जा रहा था और जाकर कहीं गुप्त जगह पर छुप गया तब परिजन वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लेकर गये जहां इलाज शुरू हुआ इलाज के दौरान कुछ समय बाद काल के गाल में बालिका समा गई।
जहां चेक करते हुए डाक्टरों ने मौत घोषित कर दिया परिजनों को मौत की खबर सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक गई और रोना पिटना शूरु हो गया फिर ढांढ़स बांधते हुए अपने घर को वापस हो गए।
गांव में आते ही कोहराम मच गया और सभी के आंखों में पानी भर आया सुर्योदय के बाद आपसी रजामंदी से पोस्टमार्टम के लिए तैयार परीजनो ने थाना प्रभारी धिरेन्द्र सिंह को सुचित किया गया।
थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी मझगांवा विनोद वर्मा को भेजा मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने पंचनामा कर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चन्दौली भेज दिया।