
सीतामढ़ी संवाददाता चंदन पाठक की रिपोर्ट
मेजरगंज दुर्गा मंदिर के समीप पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत कलर्क श्री रंजीत कुमार साह जो कि बैरगनिया प्रखण्ड के मशहा आलम वार्ड 02 के रहने वाले कर्मचारी के स्थानांतरण के बाद उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक श्री मनी भुषण कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक श्री रौशन कुमार, कैशियर श्री संन्नी कुमार सिंह व अन्य कर्मियों ने उन्हें पुष्पमाला, अंगवस्त्र व अन्य उपहार से सम्मानित किया।
साथ ही उनके कार्यकल की सराहना करते हुये कहा कि इनके नेत्तृत्व मे ग्राहकों को कोरोना जैसे विषम परिस्थिति में भी बेहतर सुविधा प्रदान की गई।
अब इनका स्थानांतरण पंजाब नेशनल बैंक जो की भंडार शाखा, ढाका (मोतिहारी) में हुआ है ।
मौके पर उपस्थित दीपक कुमार, के अलावा प्रबुद्ध नागरिक विरेश कुमार उर्फ हनुमान जी, विभु रस्तोगी (वरिष्ठ पत्रकार), CSP संचालक इमरान आलम व भरत कुमार सोनी समेत अन्य ग्राहक बंधु मौजूद थे। तथा सभी ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।