Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

जानिए कौन हैं नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, कहां-कहां रह चुके हैं तैनात

आदित्य लांग्हे वाराणसी जिले के वरुणा जोन के डीसीपी के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह 15 दिसंबर 2021 को वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी वरुणा जोन के पद पर तैनात किए गए थे।

2016 बैच के आईपीएस अधिकारी को मिली है चंदौली की कमान

वाराणसी में भी कर चुके हैं काम

आगरा के अलावा कहां रह चुके हैं पुलिस कप्तान

चंदौली जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से जम्मू कश्मीर के रहने वाले आदित्य लांग्हे की पढ़ाई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में हुई है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री ली है। इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करके भारतीय पुलिस सेवा में आ गए।

जम्मू कश्मीर के रहने वाले आदित्य लांग्हे का जन्म 3 दिसंबर 1990 को हुआ है। इनके पिता का नाम ओम प्रकाश लांग्हे है।

आदित्य लांग्हे वाराणसी जिले के वरुणा जोन के डीसीपी के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह 15 दिसंबर 2021 को वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी वरुणा जोन के पद पर तैनात किए गए थे। इसी दौरान इनका प्रमोशन भी हुआ था। इसके बाद उनका तबादला पुलिस अधीक्षक अमरोहा के रूप में हो  गया था।

पुलिस अधीक्षक अमरोहा के बाद उनका तबादला जुलाई 2023 में पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के रूप में हुआ और वहां पर अपनी सेवा देने के बाद अब चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।

चंदौली के मौजूदा एसपी के तबादले के साथ ही साथ 8 पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया  गया है। प्रदेश सरकार के द्वारा डॉक्टर अनिल कुमार के स्थान पर  पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के पद पर तैनात आदित्य लांग्हे को चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं  डॉक्टर अनिल कुमार को प्रतापगढ़ जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया  गया है।

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close