
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: दिनांक 26जून 2024 को स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 74 वी पुण्य तिथि शाह जुहैर भवन अरवल में बिहार राज्य किसान सभा अरवल का जिला संयोजक कॉमरेड धीरेंद्र कुमार की अधयक्षता में संपन हुई ।जबकि इस कार्यकर्म का संचालन कॉमरेड कुमार वैभव ने किया ।
इस कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के राज्य सचिव कॉमरेड रविन्द्र नाथ राय ने कहा की आज पटना , दिल्ली और बड़े बड़े शहरों में भी आज स्वामी जी का पुण्य तिथि माना रहे हैं और हमलोग अरवल में भी बना रहे हैं।
लेकिन अंतर यह है की आज वैसे लोग भी स्वामी जी का पुण्य तिथि माना रहे हैं जो किसान,मजदूरों को शोषण करते आए हैं ।
आज स्वामी जी को सिर्फ वोट के इस्तेमाल करते है वैसे लोग से बचने की जरूरत है और आज जो किसानों की समस्या है उसको मुस्तैदी से जिले में लड़ा जाएगा, चाहे पानी की समस्या हो , बिजली की समस्या हो,खाद, बिज जैसे तमाम समस्या की लड़ाई लड़ेगी बिहार राज्य किसान सभा अरवल के साथी।
इस कार्यकर्म में सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड अरूण कुमार पासवान, रामयेकवाल सिंह, मोईन अंसारी, दीनानाथ सिंह, लालबहादुर पासवान, शैलेश कुमार,राकेश कुमार के अलावे सैकड़ो जिले के किसान स्वामी जी के 74वी पुन्य तिथि पर मौजूद थे।