Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
अरवलबिहारराज्य

अरवल में संपन्न हुआ सहजानंद सरस्वती की 74 वी पुण्य तिथि

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल: दिनांक 26जून 2024 को स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 74 वी पुण्य तिथि शाह जुहैर भवन अरवल में बिहार राज्य किसान सभा अरवल का जिला संयोजक कॉमरेड धीरेंद्र कुमार की अधयक्षता में संपन हुई ।जबकि इस कार्यकर्म का संचालन कॉमरेड कुमार वैभव ने किया ।

इस कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के राज्य सचिव कॉमरेड रविन्द्र नाथ राय ने कहा की आज पटना , दिल्ली और बड़े बड़े शहरों में भी आज स्वामी जी का पुण्य तिथि माना रहे हैं और हमलोग अरवल में भी बना रहे हैं।

लेकिन अंतर यह है की आज वैसे लोग भी स्वामी जी का पुण्य तिथि माना रहे हैं जो किसान,मजदूरों को शोषण करते आए हैं ।

आज स्वामी जी को सिर्फ वोट के इस्तेमाल करते है वैसे लोग से बचने की जरूरत है और आज जो किसानों की समस्या है उसको मुस्तैदी से जिले में लड़ा जाएगा, चाहे पानी की समस्या हो , बिजली की समस्या हो,खाद, बिज जैसे तमाम समस्या की लड़ाई लड़ेगी बिहार राज्य किसान सभा अरवल के साथी।

इस कार्यकर्म में सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड अरूण कुमार पासवान, रामयेकवाल सिंह, मोईन अंसारी, दीनानाथ सिंह, लालबहादुर पासवान, शैलेश कुमार,राकेश कुमार के अलावे सैकड़ो जिले के किसान स्वामी जी के 74वी पुन्य तिथि पर मौजूद थे।

Check Also
Close