Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

प्रदूषण पर नियंत्रण व इसके निराकरण हेतु हावो द्वारा हुआ पौधरोपण अभियान “चंपारण ग्रीन ड्राइव” का औपचारिक शुरुआत

निज संवाददाता पूर्वी चम्पारण | बढ़ती हुई प्रदूषण पर नियंत्रण व इसके निराकरण हेतु पौधरोपण अभियान “चंपारण ग्रीन ड्राइव” की औपचारिक शुरुआत हिंदुस्तान आवाम वॉइस एंड ऑर्गेनाइजेशन ने की। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन संस्थापक अतिकुर रहमान ने किया।

संगठन संस्थापक अतिकुर रहमान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज पौधारोपण “चम्पारण ग्रीन ड्राइव” का शुरुआत किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत 200 पौधों को चम्पारण के विभिन्न अनुमंडलों में पौधारोपण सह जन जागरूकता का कार्यक्रम वृहत तौर पर किया जाएगा।

जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौती का स्थायी समाधान धरती को हरा–भरा बनाकर ही संभव है।

हम सभी एक पौधा अवश्य लगाएं, परिवार के सदस्य के रूप में उसे सहेजें और वृक्ष बनने तक संरक्षण करें। समय की आवश्यकता है कि हम अपनी जीवनशैली को प्रकृति के नजदीक ले जाएं।

हम जिस तरह बच्चों को कम्प्यूटर और नई तकनीक सीखने को प्रेरित करते हैं, उसी तरह उन्हें पौधा लगाने और उनका संरक्षण के लिए भी प्रोत्साहित करें। हमारे विचार, चिंतन और कर्म में पर्यावरण संरक्षण का भाव होना चाहिए।

हम प्लास्टिक तथा ऐसी सभी वस्तुओं का उपयोग हतोत्साहित करें जो प्रकृति को नुकसान पहुंचाती हैं।

हम ऐसी कार्यशैली अपनाएं जो हमें प्रकृति को सहेजने में सहयोग करते हुए उन्नति के पथ पर ले जाए।

वहीं मिडिया से बात करते हुए संगठन महासचिव शाहिद ईकबाल ने कहा कि पौधारोपण शिक्षित समाज द्वारा किया जाने वाला एक पुण्य का कार्य है।

निश्चय ही ऐसे आयोजनों को देखकर लगता है कि हमारे देश कि युवा पीढ़ी भटकी हुई नही है और ऊर्जा से लबरेज है।

पौधारोपण अभियान मोतीहारी सदर अस्पताल के प्रांगण में किया गया। अस्पताल में दर्जनों अवाम के साथ संगठन संस्थापक अतिकुर रहमान, अदनान रहमत, शाहिद ईकबाल, राज रिजवान, विजय कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थें।

Check Also
Close