सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट ने 51वी बार किया रक्तदान
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सशस्त्र सीमा बल 16 विं वाहिनी चरका पत्थर के कमांडेंट श्री मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर जिला मुंगेर सदर अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी और उनकी टीम की मदद से चरका पत्थर कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
आयोजित शिविर का विधिवत शुभारंभ कमांडेंट श्री मनीष कुमार एवं सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव तथा डॉक्टर एमडी फैजुद्दीन की उपस्थिति में किया गया है ।
रक्त दान शिविर में एसएसबी के जवानों , प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक गण एवं क्षेत्र के युवाओं के द्वारा कुल 30 यूनिट रक्त दान किया गया । कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने भी स्वयं रक्तदान कर जवानों एवं युवाओं को प्रेरित किया ।
उन्होंने बताया कि वे नियमित रूप से रक्त दान करते हैं और उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है । आज उन्होंने 51 विं बार रक्तदान किया है ।
श्री मनीष कुमार ने कहा कि रक्त दान महादान है तथा एसएसबी आम जनों की सेवा के लिए हमेशा सदैव तत्पर रहती है । क्षेत्र में लोगों को रक्त की जरूरत पड़ती है तो एसएसबी के जवान तैयार रहते हैं ।
समय पर लोगों को रक्त मिल सके और पीड़ित की जान बचाई जा सके । इसी मुहिम को लेकर यह कार्यक्रम रखा गया है ।
इतने गर्म मौसम में भी एसएसबी द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया और लोगों में जागरुकता भी फैलाई गई ।
डॉक्टर फैज ने युवाओं की भ्रांति दूर करते हुए उन्होंने बताया कि रक्त देने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती , अपितु नए सेल्स बनते हैं ।
शिविर में निरीक्षक श्यामल सरकार एवं सदर अस्पताल मुंगेर रक्त केंद्र की मेडिकल टीम के अवर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह के अलावा नागेन राय एवं एसएसबी के जवानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा उपस्थित रहे ।