राजस्थान के राज्य मंत्री ने कराटे क्विन जुही कुमारी को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर किया सम्मानित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
11 वर्षीय नन्ही जुही प्रजापति को श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष सह राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री श्री प्रहलाद राय टाक के द्वारा करांटे क्वीन 11 वर्षीय नन्ही जुही प्रजापति को उधोग भवन जयपुर स्थित अपने कार्यालय परिसर में अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया है ।
जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति की 11 पुत्री जुही प्रजापति को मंत्री श्री प्रहलाद राय टाक ने आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
जुही प्रजापति की कामयाबी को देखते हुए मंत्री श्री राव ने कहा कि इस छोटी सी उम्र में इतना ज्यादा मैडल जितना हम सबके लिए बहुत ही गौरव की बात है ।
जुही के पिता मंटु कुमार प्रजापति ने बताया कि हमारी पुत्री जुही प्रजापति अब तक कुल 47 मेडल जीत चुकी है जिसमें 31 गोल्ड मेडल , 09 सिलवर मेडल एवं 07 ब्रांच मेडल शामिल हैं ।
उन्होंने बताया कि पुत्री जुही ने चार दफा लगातार राजस्थान स्टेट चैंपियन सीप एवं एक बार इंडिया ओपन इंटरनैशनल चैंपियन भी रह चुकी है । उन्होंने बताया कि जुही का सपना अपने देश के लिए मेडल लाना है ।
ज्ञात हो कि मंटु कुमार प्रजापति अपने परिजनों के साथ जयपुर शहर में रहकर मजदुरी का कार्य करते हुए अपनी पुत्री जुही को एक छोटी सी विधालय दा पैलेस स्कूल में विधा अध्ययन करा रहे हैं।
जहां पर जुही ने शिक्षा के साथ साथ करांटे चैंपियन सीप में भी हाथ बंटाना शुरू कर दी ओर मात्र 02 वर्षों के दौरान ही बड़ी संख्या में गोल्ड मेडल जितकर राजस्थान ओर अपने बिहार राज्य का नाम रौशन कर डाली ।