कैमूर: ठनका गिरने से अलग-अलग जगह से तीन घायल एक की मौत, दो की हालत गंभीर…..
कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रविवार के दिन थाना क्षेत्र के छोटका सिझुआ गांव के बघार में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई, आनंन फानन में परिजनों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया।
जहां डॉक्टर द्वारा मृत्य घोषित कर दिया, मृतक का पहचान सीझुआ गांव के रामजस बिंद की बेटी सीता मुनि 14 वर्षीय बताई जाती है, घायल गीता देवी ,चंदा देवी,व नोनार पंचायत के उर्मिला देवी बताई जाती है।
मौके पर रामगढ़ पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, रामगढ़ रेफरल अस्पताल में आए परिजनों द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के छोटका शिझूआ के खेत के बघार में रोपनी करने के दौरान आकाशी बिजली के चपेट में आने से मौत हो गया।
तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायल का इलाज रामगढ़ रेफरल अस्पताल में जारी है, उक्त मौके पर रामगढ़ का रेशमी रश्मि पहुंचकर घायलों की जाजजा ली।