[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

चलो कलेक्ट्रेट अभियान के तहत जन संख्या समाधान फाउंडेशन के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर चलो कलेक्ट्रेट अभियान के तहत जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्यों ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष शंभू चौधरी उर्फ राकेश चौधरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला ।

यह यात्रा नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित नरसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी बाजार , थाना चौक , महाराजगंज तथा कचहरी चौक होते हुए श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हो गया । इसके पश्चात फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के नाम अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल को एक ज्ञापन सौंपा ।

इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर और जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिखे गए तख्ती को लेकर चल रहे थे ।

जिलाध्यक्ष शंभू चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण हमारा देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है । इस देश में बढ़ती हुई महंगाई , गरीबी और बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण असंतुलित आबादी है ।

सरकार को तुरंत ही जनसंख्या नियंत्रण कानून को पारित कर हम दो सबके दो बच्चों के नियम को लागू करना चाहिए , साथ ही सभी लोगों को इस कानून का हर हाल में समर्थन करना चाहिए ।

प्रांतीय सह संयोजक शंकर प्रसाद और डा० विभूति भूषण ने कहा कि बढ़ती हुई आबादी के कारण हमारे देश का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है ।

इस कानून को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को तुरंत पहल करना चाहिए । साथ ही सभी राज्यों को एकजुट होकर इसका समर्थन करना चाहिए ।

डॉ० विभुति भूषण ने आगे कहा कि इस देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह सबसे सटीक उपाय है , तथा इसे अमली जामा पहनाने की अति आवश्यक है ।

इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष नीतीश शाह , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उर्मिला देवी के अलावा शुभम कलवार , डा० राजेश कुमार , नितेश केसरी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे ।

Check Also
Close