कैमुर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
भभुआ कुदरा बाईपास नहर पथ पर इस्कॉन के पास बाइक व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में बाइक सवार महिला गिरकर घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक दुर्गावती थाना क्षेत्र के मानिकपुर दुघरा गांव निवासी दीनदयाल सिंह के 30 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी बताई जाती है।
घायल महिला के परिजनों ने बताया कि महिला भभुआ अपने रिश्तेदार के यहां से मरीज को देखने के लिए आई थी। जहां से वह वापस घर के लिए जा रही थी।
तभी भभुआ कुदरा बायपास रोड नहर पथ पर इस्कॉन के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। घायल महिला का सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।