DLN.24 सीएम नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई हैं. यह बैठक 4 बजे शुरू होगी. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री, राज्य पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
सभी जिलों के डीएम एसएसपी, एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़ेंगे.बिहार में लगातार हो रही हत्या, अपहरण, लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं के कारण विपक्ष सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद से हत्या और हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं. बिहार विधानमंडल का सत्र भी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, ऐसे में सरकार अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहती है.
बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार की भी नींद उड़ गई है. लंबे अर्से बात मुख्यमंत्री ने लॉ एंड आर्डर पर हाई लेवल बैठक बुलाई है. सभी जिलों के डीएम एसपी से रिपोर्ट लेंगे और अधिकारियों की क्लास भी लगाएंगे. कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए सख्त निर्देश भी देंगे.