कोटेदार ने बेचा गरीबों का राशन
नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
तहसील नौगढ़ जंगलों के बीच बसे सुदूर गांव के सरकारी कोटे की दुकान के कोटेदार ने किया घोटाला
— कोटेदार से नाराज सैकड़ो की संख्या में वनवासी पहुंचे नौगढ़ तहसील कार्यालय
— कोटेदार पर कार्यवाई की मांग को लेकर सुबह 10:00 से धरने पर बैठे हैं वनवासी
— आरोपी कोटेदार सागर यादव ने बेच डाला जुलाई माह का पूरा सरकारी खाद्यान्न
— एसडीएम नौगढ़ के समझाने के बावजूद नाराज वनवासी ग्रामीण धरने पर बैठे
— एसडीएम कार्यालय में धरने पर बैठे ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े
— एसडीएम कार्यालय में धरने बैठे ग्रामीण तत्काल सरकारी खाद्यान्न बांटने का कर रहे हैं मांग
— नौगढ़ एसडीएम ने वनवासी ग्रामीणों को समझकर कराया शांत,
— 4 घंटे बाद एसडीएम कार्यालय से घर लौटे वनवासी ग्रामीण
— आरोपी कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए एसडीएम नौगढ़ ने पूर्ति निरीक्षक नौगढ़ को दिया आदेश
— नौगढ़ तहसील के देवखत गांव का मामला ।