अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कूर्था, स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नदौरा पंचायत के मुख्यालय गांव नदौरा में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर नदौरा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया।
इस मौके पर कुर्था प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि क्रांति कुमार, नदौरा पंचायत के सरपंच मनीष कुमार व नदौरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत मुख्यालय के गांव में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण करनी है।
हालांकि नदौरा गांव में पर्याप्त जमीन होने के बावजूद नदौरा पंचायत के मुखिया व प्रशासन के मिली भगत से पंचायत सरकार भवन नदौरा गांव में न बनाकर
महमदपुर गांब में पंचायत सरकार भवन बनाने की तैयारी चल रही है जिसको लेकर हम लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि जब तक नदौरा गांव में पंचायत सरकार भवन नहीं बन जाता तब तक हम लोग इसी तरीके से लगातार चरणबद्ध आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि नदौरा गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पर्याप्त जमीन है।
राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री भी करनी थी लेकिन मुखिया के द्वारा मनवाने किया गया और अधिकारियों के मिली भगत से महमदपुर गांव में पंचायत सरकार भवन बनाने की अंदर-अंदर तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा कि जब तक नजर गांव में पंचायत सरकार भवन नहीं बन जाता तब तक हम लोग लगातार चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर मंटू कुशवाहा विनय कुमार दरोगा अशोक रविदास अभिषेक कुमार मुन्ना कुशवाहा संजीत चंद्रवंशी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।