Friday 07/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
सूर्यपुरा में हृदया हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन 121 सीटों के लिए हो रहा है वोटिंगबजरंग वाहिनी जिला प्रमुख बने नितेश सिंह यादवचंदौली में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाने पर लगेगा जुर्माना, संचालकों के लिए जारी हुई गाइडलाइनDDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामदयह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है, आज लखनऊ वाले तीन बंदर को याद कर रहे हैं: अखिलेश यादवएनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा: अमित शाहआदित्य नारायण इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अभिषेक यादव, सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाशनिर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद को आशीर्वाद यात्रा में जन सैलाबों ने किया फुलों की बारिशमतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैरगनिया में साइकिल रैली का किया गया आयोजन
पटनाबिहारराज्य

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर 244 आरओबी एवं 383 आर यूबी कार्यरत

लेकिन झाझा FOB का सपना है अधूरा? न जाने कब होगा पूरा?

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

सड़क एवं रेल मार्ग पर यात्रियों की कुशल आवाजाही सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करते हुए रेल परिचालन में संरक्षा एवं ट्रेनों की गतिशीलता में वृद्धि और सड़क उपयोगकर्ता की सुविधा के मद्देनजर लेवल क्रॉसिंग गेटों पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी)/रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में वर्तमान में 244 आर.ओ.बी. तथा 383 आर.यू.बी. कार्यरत है । इनमें धनबाद मंडल में 130 आरओबी एवं 141 आरयूबी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 40 आरओबी

एवं 60 आरयूबी, दानापुर मंडल में 39 आरओबी तथा 66 आरयूबी, सोनपुर मंडल में 15 आरओबी तथा 55 आरयूबी जबकि समस्तीपुर मंडल में 20 आरओबी तथा 61 आरयूबी कार्यरत है ।

इसके अतिरिक्त 109 आरओबी तथा 304 आरयूबी/एलएचएस का निर्माण किया जाना है ।

इनमें धनबाद मंडल में 22 आरओबी एवं 57 आर यूबी/एल ए चएस, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 27 आरओबी एवं 21 आर यूबी/एच एचएस, दानापुर मंडल में 16 आरओबी तथा 15 आर यूबी, सोनपुर मंडल में 12 आरओबी तथा 11 आर यूबी जबकि समस्तीपुर मंडल में 32 आरओबी तथा 10 आर यूबी का निर्माण किया गया।

Check Also
Close