अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी. कोचहासा पंचायत भवन बन्द रहने से पंचायत के लोगों को जाति आवासीय आय मृत्यु प्रमाण पत्र पारिवारिक सदस्यता जॉब कार्ड में बनाने राशन कार्ड बनाने के लिए 10 किलोमीटर लम्बी दूरी तय कर करपी प्रखंड मुख्यालय आने जाने को विवश है.
जिविका दीदी एवं ग्रामीणों ने बताया कि 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को ही मुखिया जी झंडातोलन करने पंचायत भवन आते है.
झण्डा फहरा कर आवाम लोगों से दो दो रजिस्टर पर बिना प्रोसोडिंग के हस्ताक्षर करवा लेते है.
सरकार ने पंचायत के लोगों को अपने पंचायत भवन में पंचायत के डाटा ऑपरेटर को बहाल किया है. जहां पंचायत के लोगों को प्रखंड का चक्कर नही लगाने पड़े.
लेकिन कोचहासा पंचायत के रोजगार सेवक पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी आवास सहायक से कार्यो के लिए महीनों प्रखंड का चक्कर काटने पड़ते है.
जिविका दीदियों ने बताया कि साप्ताहिक बैठक के लिए पंचायत भवन पर जाते है. जहां पंचायत भवन बन्द रहती है.
कोचहासा पंचायत भवन को सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर मरम्मति करवाई. विजली कनेक्शन से जोड़ा गया.
लेकिन आज तक पंचायत भवन में वाई फाई नेट सुविधा नही पहुची. दो कमरा के पंचायत भवन है .जहां आज भी पंचायत भवन में सरकारी सुविधाओं का अभाव है.
इस सम्बंध में मुखिया अवन्ति देवी एवं पंचायत सचिव रत्नेश कुमार से बात करना चाहा.लेकिन ना पंचायत भवन में भेंट हुई ना मोबाईल पर बात हो सका.
जीविका समूह के मानती देवी सुनीता देवी समेत अन्य महिलाओं ने जिलाधिकारी वर्षा सिंह से जांचोउपरांत पंचायत भवन में पंचायत कर्मी को बैठने को मांग किया है.