सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पर्यावरण भारती द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया । जिसमें जमुई स्थित नगर परिषद छेत्र के शगुन वाटिका परिसर में दर्जनों पौधे लगाये गये ।
बताया गया है कि पर्यावरण भारती द्वारा बिते वर्ष 2008 से लगातार वृक्षारोपण अभियान चलाकर संसार के मानव को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कर रही है ।
जिसमें अभी तक एक लाख सोलह हजार आठ सो तीरपन पौधे पर्यावरण भारती द्वारा लगाया गया हे तथा भविष्य में सतत वृक्षारोपण अभियान चलता रहेगा ।
पर्यावरण भारती के संस्थापक सह पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक तथा अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली सदस्य राम बिलास साण्डिल्य ने कहा कि संसार में मानव जनसंख्या बढ़ने के कारण जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है ।
परिणाम स्वरूप ग्लोबल वार्मिंग से मानव जीवन परेशान है । जून 2024 में तापमान 47 ° C हो गया था । अगले वर्ष 2025 के जून में तापमान 50°C से अधिक होगा ।
जिस दिन 60° C तापमान हो जायेगा । मानव जीवन संकट में हो जायेगा । सभी कूलर व एसी फेल हो जायेंगे ।
अतः भविष्य के लिए तथा अपने बच्चों के जीवन के लिए घरों के आसपास पेड़ लगायें । मानव जीवन हेतु विज्ञान के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है । पेड़ लगायें जीवन बचायें ।
पेड़ों की रक्षा से ही मानव जीवन सुरक्षित होगा । भारत के दिल्ली , असम , गुजरात , महाराष्ट्र ओर उत्तराखंड में भीषण बारिश से जन जीवन तबाह है ।
परन्तु बिहार राज्य में धान की खेती के समय सुखाड़ आ गया है । बिहार वासी बर्षा हेतु आकाश की ओर टकटकी लगाये हुए हैं । पर्यावरण असंतुलन स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।
अतः संसार के मानव अपने घरों के निकट वृक्षारोपण अवश्य करें तभी ग्लोबल वार्मिंग से मानव जीवन सुरक्षित होगा ।
श्री साण्डिल्य ने आगे कहा कि 23 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस है । 23 जुलाई 1927 को इंडियन ब्रांडकॉस्टिंग कंपनी आईबीसी की स्थापना हुई थी ।
पहला प्रसारण सन 1930 मे मुम्बई रेडियो स्टेशन से हुआ था । दूसरा कलकत्ता से रेडियो का प्रसारण हुआ था । वर्ष 1957 में नाम बदलकर आकाशवाणी किया गया ।
यह राष्ट्र निर्माण हेतु महत्वपूर्ण साधन बन गया । भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए कई भाषाओं में प्रसारण हुआ । ऐसे सुअवसर पर वृक्षारोपण स्मरणीय कार्य है ।
पर्यावरण भारती के वृक्षारोपण कार्यक्रम में राम बिलास साण्डिल्य के साथ प्रोफेसर बलवंत कुमार सिंह सुमन , अमित सिंह सन्नू ,अधिवक्ता रवींद्र प्रसाद , अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह , मुरारी बरनवाल तथा बबलू , मंटू साह , श्रेष्ठ कुमार सिंह तथा प्रवीण कुमार मिश्र आदि शामिल थे ।