Saturday 09/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
जय बजरंग छठ पूजा समिति के कार्यों को लोगो ने की भूरी भूरी प्रशंसाछठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकात
कैमूरबिहारराज्य

रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट 

रामगढ़ कैमुर: रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम हमनें प्रिंस कुमार मौर्य रक्तदान करके उद्घाटन किया।

उनके बाद सभी प्रखंड क्षेत्र के युवा साथी ने बारी बारी से रक्तदान किया जिसमें अजीत कुमार , आशीष मौर्य मजोज कुशवाहा , मनोज कुमार सिंह श्रवण कुमार सिंह, दया प्रजापति, भरत शर्मा, ज्योति कुमार शचंद्र वर्मा कुल 11 यूनिट संग्रहण हुआ।

इस रक्तदान शिविर में सिसोडा पंचायत में रक्त केन्द्र लैब टेक्नीशियन अजय शर्मा, निरंजन सिंह व शिक्षक पंकज शाक्य, काशीनाथ सिंह, सरविंद , पृथ्वी कुमार सिंह, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित रहें।

रक्तवीरों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों आयोजन करने का मकसद लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना।

लोगों को रक्तदान के लिए आगे कदम बढ़ाने के लिये कहा। मौका दीजिये अपने लहू को किसी और के रगों में बहने का और जोड़िये खून का रिश्ता।

हम लोग एक टीम बना कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक व प्रेरित करके रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

रक्त के अभाव में दुर्घटना में घायल, डीलेभरी या गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। रक्तदान करने से ऐसे लोगों को समय पर रक्त मिल पाएगा और उनका जीवन बच पाएगा।

वैसे भी जन्मदिन को यादगार के स्वरूप रक्तदान अवश्य करें और जागरूकता बढ़ाना, जीवन रक्षक रक्त के दान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना और रक्तदाताओं के प्रति आभार जताना है।

इसके अलावा रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करते हैं जैसे ये बताना कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती है और हर तीसरे महीने में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

Check Also
Close