अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी.कोचहासा पंचायत के कंसारा गांव के बधार में धान रोपनी को बिजली के करन्ट सेएक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी को आनन फानन में परिजन ने इलाज को लेकर सदर अस्पताल पहुँचे. जहां चिकित्सा के दौरान जख्मी खतरे से बाहर है।
भुआपुर गांव निवासी राजकुमार बिन्द के पत्नी कंसारा चकला बधार में धान की रोपनी कर रही थी. इसी बीच पास में ही बिजली मोटर चल रही थी.
जहां महिला पानी पीने पहुँची. इसी बीच चाइनीज तार के सम्पर्क में आते ही बिजली की करन्ट किसी तरह लग गयी.एकाएक बिजली की करन्ट से झटका मार महिला को गिरते ही खेत में रोपनी कर रही महिलाओं ने हल्ला गुदाल किया.
आनन फानन में बिजली कटवाई गयी. बिजली की करन्ट से महिला झुलस सी गयी. लेकिन तत्काल चिकित्सा से महिला को जान बचाई गयी.