बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
पटना सिटी: रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा दीदारगंज स्थित संस्कार कोचिंग सेंटर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
कुल 25 पौधों को लगा कर पर्यावरण बचाव का संदेश दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी के एसिस्टेंट गवर्नर से आर०बी० मिश्रा थे ।
क्लब के अध्यक्ष अध्यक्ष रो पिंकु मेहता, सचिव रो अमित चंद्र रॉय, संयुक्त सचिव रो डॉ बी०एम० प्रसाद, रो राजेश बल्लभ, रो रवि शंकर प्रीत, रो बिजय कुमार यादव, रो अनंत अरोड़ा, संयोजक रो कृष्ण कुमार यादव, रो अमित आनंद, रो पंकज किशोर सिंह, रो निशांत कुमार सहित कई सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
रो राजेश बल्लभ ने बच्चों के बीच पर्यावरण के बचाव हेतु यह बताया कि अभी लगाये गये पौधे ही हमारी रक्षा करेंगे, हमें ऑक्सीजन देने का काम करते हैं ।