Sunday 08/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
पटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरहीNEET UG.. कांउसिलिंग 9 सितंबर से,19 को आवंटित होंगी सीट्सविशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर किसी रैयत को भ्रमित या परेशान होने की जरूरत नहीं:- अंचलाधिकारी सौरभ कुमारजिलाधिकारी राकेश कुमार ने सुनी जनता की फरियाद, 24 से अधिक पहुंचे फरियादीगिद्धौर के सेवा रजक टोला में एक घर मे लगी आग, अगलगी में पांच लाख रुपये का सामान जलकर हुआ राखएसएसबी चरका पत्थर के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन
कैमूरबिहारराज्य

जद (यू) जिला कार्यकारी की बैठक का हुआ आयोजन….

कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट 

रामगढ़ कैमुर: शुक्रवार के दिन जनता दल यू जिला कार्यकारी का बैठक सीता स्वयंवर वाटिका में किया गया.

बैठक का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह एवं संचालन कमलनारायण पांडे के द्वारा किया गया।

वही वक्ताओं द्वारा संगठन को मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया है।

वही कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए जदयू के प्रदेश सचिव सत्प्रकाश तिवारी द्वारा कहा गया कि संगठन एक पार्टी की बहुत बड़ी अंग होती है. जिसको आप उसके एक अंग है।

आप पार्टी के मजबूती के लिए कार्य करें. वहीं आगामी रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी का द्वारा समर्थित प्रत्याशी को जी जान के साथ जीताईए.

वही जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के अंदर रहकर पार्टी को कमजोर कर रहे थे.

वही कार्यकर्ताओं द्वारा चलाई जा रही योजनाएं के बारे में जनता के बीच में जाकर बताएं
व बुथ स्तर पार्टी के लिए काम करें.

रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष व नुआंव प्रखंड अध्यक्ष पार्टी में रहकर लोकसभा चुनाव में दल विरोधी काम करने को दूसरे पार्टी को प्रचार करने पर प्रखंड अध्यक्ष पद से हटाया जाता है । वहीं वक्ताओं द्वारा पार्टी को मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया ।

मौके पर शंकर कैमुरी, चंद्र प्रकाश आर्य, अनिल कुशवाहा, प्रवीण यादव, अजय सिंह, शोभा साहनी, मुन्ना भारती, गुड्डू गुप्ता, लियाकत अंसारी, अशोक चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Check Also
Close