Tuesday 17/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 15 वे स्थापना दिवस पर हुआ क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ संपन्नमहाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षण
अरवलबिहारराज्य

कांवरिया को ठहरने खाने पीने दवा चिकित्सा का लगा निःशुल्क शिविर

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

वंशी. एनएच110 अरवल जहानाबाद मुख्य मार्ग में परियारी बाजार शांतिपुरम में शनिवार को कांवरियों के लिए शिविर में निशुल्क खानपान की व्यवस्था चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किंजर थाना प्रभारी राज कौशल पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार पी टी सी शशि कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस कांवरिया सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परियारी बाजार शांतिपुरम में कांवरियों को ठहरने, भोजन, चाय, नाश्ता, शरबत एवं चिकित्सा सेवा का प्रबंध किया गया है.

इस मौके पर सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ ज्योति प्रसाद ने बताया कि देवकुंड धाम में बाबा दूधेश्वर नाथ के शिवलिग पर गंगा जल चढ़ाने का विशेष महत्त्व है.

इसके लिए श्रद्धालु कावर में जल भरकर 115 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए देवकुंड धाम जाते हैं और बाबा दूधेश्वर नाथ को जल अर्पित करते हैं.

कांवरियों के लिए चाय पानी दवा एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है. किसी भी चीज की कठिनाई नही हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाता है.

मौके पर उपस्थित समिति के सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुमन सिंह रामेश्वर सिह रंजू सिह अनिल सिंह पुरुषोत्तम कुमार प्रमोद कुमार देव कुमार पासवान रामजीवन विश्वकर्मा संजय साव अखिलेश साव योगेंद्र ठाकुर चंद्रमा विश्वकर्मा शत्रुघ्न विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे।

Check Also
Close