
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी . जिला आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर औपरेटर कोचहासा निवासी राहुल कुमार मिश्रा इमामगंज बाजार में मोटरसाइकिल से गिर कर जख्मी हो गए.
जख्मी का इलाज निजि चिकित्सक भी करवाया गया. पूछे जाने पर जख्मी ने बताया कि अरवल कार्यालय से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था.
इसी बीच इमामगंज करपी रोड में ग्लोबल दुकान के पास बच्चा को बचाने में एकाएक डिस ब्रेक लेने से मोटरसाइकिल पलट गई. जिसमें दुर्घटना हो गयी .दुर्घटना में पैर टूट गयी।




















