Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबको सहयोग अपेक्षित: विधायकबोलेरो से ला रहे दो अस्सी लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरारसूर्यपुरा में चल रहा है पांच दिवसीय भागवत कथाविद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चकिया पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गाजे के साथ 5 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, बरामद गांजे की अनुमानित कीमत है लगभग 10 लाख रुपए

गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 126/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

चंदौली जिले में चकिया पुलिस व स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा 49.200 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ पाँच अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। बरामद किये गये अवैध गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपयें बताई जा रही है ।

बताते चलें कि पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, डॉ. ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित व वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थ के तस्करी की रोकथाम के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार मयहमराह व स्वाट व सर्विलांस टीम प्रभारी हरिनारायण पटेल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों द्वारा 02 स्कोर्पियों में ले जा रहे 49.200 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार मयहमराह व स्वाट व सर्विलांस टीम प्रभारी हरिनारायण पटेल मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद मिर्जापुर की तरफ से 02 वाहन आ रहे है जिसमे कोई सदिंग्ध वस्तु होने की सम्भावना है। उपरोक्त सूचना पर मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके ग्राम शिकारगंज स्थित राजा साहब के पोखरे के पास से दो स्कार्पियो वाहन से कुल 48 बण्डल अवैध गांजा (कुल वजन 49.200 कि0ग्रा0) के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 126/2024 धारा  8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी संगठित गिरोह के सदस्य है उन लोगों द्वारा बराबर-बराबर पैसा लगाकर राऊरकेला उडीसा(राऊरकेला में एक व्यक्ति लाकर हम लोगो को एक निर्जन स्थान पर देता है) से भारी मात्रा में गांजा खरीदकर अपने-अपने घर लाते है।  जिसे उन लोगों द्वारा अपने वाहनो मे बाक्स बनवाकर , गेट व डिग्गी मे रखकर उसे छिपाकर बिहार ले जाते है और उसे पुडिया बनाकर ऊंचे दामो पर आस-पास के बाजारों मे बेचते एवं बेचवाते है और जो फायदा होता है उसको वे लोग आपस मे बराबर-बराबर बाँट लेते है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरण-

1.वैलिस्टर सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी मोहनिया थाना मोहनिया जनपद कैमूर भभुआ बिहार
2.रोहित कुमार सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी धनैछा थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ
3.मयंक कुमार सिंह पुत्र अछैवर सिंह निवासी धनैछा थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार
4.विवेक किरकेटा पुत्र बिरसा किरकेटा निवासी तरगा थाना बासजोर जनपद सिमडेगा झारखण्ड
5.प्रह्लाद कुमार पुत्र स्व. दयाशंकर राम निवासी कुर्रा थाना मोहनिया जनपद कैमूर भभुआ बिहार

इस मौके पर गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, निरीक्षक हरिनरायण पटेल स्वाट टीम व सर्विलांस प्रभारी सम्मलित रहे।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

 

Check Also
Close