Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरहीNEET UG.. कांउसिलिंग 9 सितंबर से,19 को आवंटित होंगी सीट्स
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

आइरा संगठन की आवश्यक बैठक आयोजित लिए गए कई अहम निर्णय

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ की एक आवश्यक बैठक रविवार को सगुन वाटिका जमुई मे संगठन के प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष श्री विभुति भुषण की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में संगठण को मजबुती प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रखंडों से आये सदस्यों की सहमति ली गई ।

तत्पश्चात जिला सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया । बैठक में सर्व सम्मति से यह फैसला लिया गया है कि जो भी सदस्य लगातार तीन बार बैठक मे अनुपस्थित रहेंगे उनका आईडी कार्ड निर्गत नहीं किया जायेगा । बैठक मे पारित प्रस्तावों मे स्थगित जिला सम्मेलन को पुनः करने के लिए विशेष रूप से शामिल थे ।

साथ ही संगठन विरोधी काम करने वाले पत्रकार सदस्यों को संगठन से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है । संगठन को मजबुती प्रदान करने के लिए संगठन सदस्यों की अगली बैठक गिधोर मुख्यालय स्थित सेंट्रल स्कूल गिधोर मे आगामी 4 अगस्त को आयोजित की जायेगी ।

इस बैठक में हर हाल में सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है । गिधोर मे आयोजित बैठक का मुख्य मुददा जिला सम्मेलन कार्यक्रम होगा । साथ ही जो सदस्य गिधोर में आयोजित बैठक में उपस्थित नहीं होंगे उन्हें कारण बताओ नोटीस निर्गत करते हुए संगठन से बर्खास्त करने के लिए समुचित कदम उठाया जायेगा ।

आज की बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव डॉ0 विभुति भुषण , जिला प्रवक्ता सह जिला उपाध्याय अभिषेक कुमार झा , जिला सचिव विकास कुमार , जिला प्रधान महा सचिव अमित कुमार राय के अलावा हेमंत सक्सेना , नितेश कुमार केशरी , खेरा प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार , सौरभ कुमार मिश्र , राजीव रंजन , लक्की अली , चंद्रदेव बरनवाल , अभिलाष कुमार , राकेश कुमार , बिनय कुमार यादव , सुशील कुमार तथा गोपाल कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे ।

Check Also
Close