बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
पटना: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा चलायी जा रही 15 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 05.08.2024 से 30.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
2. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से 07.08.2024 से 02.10.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
3. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से 09.08.2024 से 27.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
4. गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से 01.08.2024 से 26.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
5. गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 04.08.2024 से 29.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 9 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
6. गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से 04.08.2024 से 25.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
7. गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 06.08.2024 से 27.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
8. गाड़ी संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल वापी से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
9. गाड़ी संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल दानापुर से 02.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं रविवार को परिचालित की जायेगी ।
10. गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल मुजफ्फरपुर से 03.08.2024 से 31.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
11. गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल पुणे से 05.08.2024 से 02.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
12. गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ग्वालियर से 04.08.2024 से 28.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को परिचालित की जायेगी ।
13. गाड़ी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल बरौनी से 05.08.2024 से 29.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
14. गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से 31.07.2024 से 29.09.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी ।
15. गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 01.08.2024 से 30.09.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी ।