Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
पटनाबिहारराज्य

यात्रियों की बढ़ती भीड़ उनकी सुविधा को देखते हुए, पटना सिकंदराबाद, हैदराबाद/ पटना, समेत 15 स्पेशल ट्रेनों का अवधि का हुआ विस्तार

15 स्पेशल ट्रेनों का पुनः परिचालन अवधि का हुआ विस्तार

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा चलायी जा रही 15 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 05.08.2024 से 30.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

2. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से 07.08.2024 से 02.10.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

3. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से 09.08.2024 से 27.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

4. गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से 01.08.2024 से 26.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

5. गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 04.08.2024 से 29.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 9 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

6. गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से 04.08.2024 से 25.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

7. गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 06.08.2024 से 27.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

8. गाड़ी संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल वापी से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को परिचालित की जायेगी ।

9. गाड़ी संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल दानापुर से 02.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं रविवार को परिचालित की जायेगी ।

10. गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल मुजफ्फरपुर से 03.08.2024 से 31.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।

11. गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल पुणे से 05.08.2024 से 02.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।

12. गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ग्वालियर से 04.08.2024 से 28.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को परिचालित की जायेगी ।

13. गाड़ी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल बरौनी से 05.08.2024 से 29.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।

14. गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से 31.07.2024 से 29.09.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी ।

15. गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 01.08.2024 से 30.09.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी ।

Check Also
Close