अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
दिनांक 30 जुलाई 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रखंड कार्यालय करपी पर 18 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राजव्यापी कार्यक्रम के तहत करपी प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शनकरी लाल झंडा लेकर गणभेदी नारा लगाते जैसे इंकलाब ज़िंदाबाद, सीपीआई जिंदाबाद, सभी भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन देना होगा।
श्रमिक विरोधी श्रम कानून को वापस लेना होगा , महंगाई पर रोक लगाओ,मनरेगा में लूट नही चलेगा।
दाखिल खारिज के नाम पर लूट मचाना बंद करो ,आदि नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय करपी पहुंचा और प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।
इस जुलूस का नेतृत्व सीपीआई के अंचल सचिव कामरेड गोपालमिश्रा एवम जिला कार्यकारणी सदस्य कॉमरेड रामेकवाल सिंह कर रहे थे ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड अरूण कुमार ने कहा की आज पुरे राज्य में घूसखोरी चरम पर है,राज्य के अंदर पुरी तरह विधि व्यवस्था चरमरा गई है।
प्रखंड के अंदर आम जनों का कोई काम बिना पैसा दिए नही हो रहा है, महागाई आसमान छू रही है,राज्य के अंदर जिस तरह से पूल पीलिया गिर रहा है उसी तरह विधि व्यवस्था गिर गया है।
इस कार्यक्रम में जिला कार्यकारणी सदस्य कॉमरेड रामचंद्र पाठक ने कहा बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार वर्षो पूर्व भूमिहीन परिवारो को 5डिसमिल जमीन देने की घोषणा किया था । लेकिन आज तक इस घोषणा तक ही सीमित रह गया।
वही ज़िला कार्यकारणी सदस्य कॉमरेड रामयेकवाल सिंह ने कहा की आज पुरे बिहार में आज चाहे किसान हो नौजवान हो, मजदुर है। महिला है ,छात्र सभी के सभी परेशान है , इन तामाम हालातो को देखते हुए सीपीआई ने पूरे बिहार में सभी प्रखंड कार्याल।