बैरगनिया: आधार केंद्र खोलकर अवैध रूप से किया जा रहा पैसे की उगाही
![](https://dainiklivenews24.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240731-WA0023-780x470.jpg)
बैरगनिया सीतामढ़ी संवाददाता की रिपोर्ट
बैरगनिया (सीतामढ़ी) नगर परिषद स्थित +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने आधार केंद्र खोलकर अवैध रूप से रूपयों की उगाही की जा रही है।
जिसका मामला सामने आने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक श्याम बाबू पाल ने आधार सेंटर वाले को शक्त निर्देश देते हुए कहा हैं कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड बनवा रहें हैं तो गलत पैसा नहीं ले।
मालूम हो कि नया आधार कार्ड फ्री में बनता हैं फिंगर प्रिंट का 100 रुपया लगता हैं नाम अपडेट कराने का 50 रुपया लगता हैं। अगर आधार कार्ड वाला ज्यादा पैसा मांग रहा हैं तो हमें शिकायत करें।
बहरहाल आधार कार्ड केंद्र के सेंटर संचालक जियाउल हक. एवं मुकेश कुमार के के द्वारा नया आधार कार्ड बनाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से ₹200 लिए जा रहे हैं।
जिसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक के निर्देश के बाद भी मनमाना तरीके से पैसे लिए जा रहे हैं।