Friday 14/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
नोखा बाजार समिति के खेल मैदान में तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट मौच का हुआ आयोजनजयंती: जाति-पाति को भूल आत्मज्ञान का मार्ग दिखाने वाले महान संत थे गुरु रविदास: – महामंत्रीसमाज में व्याप्त कूरीतियों को दूर करने में संत शिरोमणि रविदास जी का था महत्वपूर्ण योगदान: विधायकइनरवा से 147 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें के साथ दो गिरफ्तार, दवा दुकानों पर भी हुई छापेमारीबजाज पल्सर की सिंगल सीट एन160 हुई लांच, जानिए इसकी खासियतकरपी प्रखंड में अनिश्चितकालीन भूख हड़तालतीर्थ दर्शन और नदी स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो पानी में गंगाजल मिलाकर करें स्नान: – आचार्य पंडित उमेश पाठकऔरंगाबाद में प्रगति यात्रा ऐतिहासिक, हजारों करोड़ रुपया के योजना का हुआ उद्घाटन/शिलान्यास: प्रमोद सिंह चंद्रवंशीसड़क सुरक्षा समिति की सिफारिश, सरकारी कर्मचारियों के लिए आया अध्यक्ष का आया फरमानभारत सनातन विचारधारा की एकात्म मानववाद के रचयिता थें पंडित दीनदयाल: डॉ. मनीष
पटनाबिहारराज्य

पटना जंक्शन पर चला किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान

  • तमाम TTE, DY CIT, CIT को चेकिंग में लगाया गया।
  • SR, DCM, DCM, ACM, समेत तमाम वाणिज्य से जुड़े अधिकारीयों ने करवाई चेकिंग।
  • 8 घण्टे लगातार चली चेकिंग। एक भी बिना टिकट यात्री भाग नहीं सके। किले में तब्दील था पटना जंक्शन स्टेशन।

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है।

इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनता पूर्वक कराया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 02.08.2024, शुक्रवार को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक/दानापुर के मार्गदर्शन में एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक/दानापुर तथा

सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टी.सी.& कैटरिंग/दानापुर के नेतृत्व में 8 बजे से 16 बजे तक मंडल के पटना जं. पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनो में गहनता से टिकट जांच की गई।

पटना जंक्शन पर जांच के दौरान 795 बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्री पाये गये जिनसे पेनाल्टी 4,27,480/- लेकर रेलवे राजस्व अर्जित किया गया

तथा 37 यात्रियों को जो जुर्माना नहीं दे पाए उन्हें माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट पटना के समक्ष अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया गया।

इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य, आरपीएफ एवं जीआरपी कर्मी शामिल रहे।

इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा । यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

Check Also
Close