Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले हुआ टास्क फोर्स बैठकशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरही
पटनाबिहारराज्य

पटना जंक्शन पर चला किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान

  • तमाम TTE, DY CIT, CIT को चेकिंग में लगाया गया।
  • SR, DCM, DCM, ACM, समेत तमाम वाणिज्य से जुड़े अधिकारीयों ने करवाई चेकिंग।
  • 8 घण्टे लगातार चली चेकिंग। एक भी बिना टिकट यात्री भाग नहीं सके। किले में तब्दील था पटना जंक्शन स्टेशन।

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है।

इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनता पूर्वक कराया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 02.08.2024, शुक्रवार को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक/दानापुर के मार्गदर्शन में एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक/दानापुर तथा

सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टी.सी.& कैटरिंग/दानापुर के नेतृत्व में 8 बजे से 16 बजे तक मंडल के पटना जं. पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनो में गहनता से टिकट जांच की गई।

पटना जंक्शन पर जांच के दौरान 795 बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्री पाये गये जिनसे पेनाल्टी 4,27,480/- लेकर रेलवे राजस्व अर्जित किया गया

तथा 37 यात्रियों को जो जुर्माना नहीं दे पाए उन्हें माननीय रेलवे मजिस्ट्रेट पटना के समक्ष अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया गया।

इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य, आरपीएफ एवं जीआरपी कर्मी शामिल रहे।

इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा । यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।

Check Also
Close