अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
पंच तीर्थ धाम आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है, वहां के पंडित पुजारी बृजनंदन भगत ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय सांसद विधायक ने मंदिर को अब तक कुछ भी विकास नहीं किया, सिर्फ छठ घाट छोड़कर, वहां किसी तरह का विकास नहीं किया गया है।
मंदिर पुजारी बृजनंदन भगत ने बताया कि वहां पांचो पांडव पुत्र आए थे साथ में कृष्ण भगवान एवं माता कुंती का, आगमन यहां हुआ है,, मगर पंचतीर्थ धाम विकास की रोशनी से कोसों दूर है।
स्थानीय अजय चंद्रवंशी ने बताया कि यहां महाभारत एवं पुराण में इसका वर्णन है, यह शक्ति धाम है यहां करन का चीता का दान हुआ था।
कृष्ण भगवान सर्वप्रथम यहां पिंडदान करके गया विष्णु मंदिर धाम को गए थे, यहां सच्चे मन से मन्नत मांगने की सारी मुराद पूरी होती है।
बहुत दूर-दूर से यहां मन्नत लोग मानते हैं एवं मन्नत को उतारने आते हैं यहां छठ एवं मंदिर में शादी विवाह भी बहुत होता है,
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से यहां विवाह मंडप बनाने की मांग की है, पेयजल संकट का भी गहरा भाव है सिर्फ एक चापाकल के सहारे यहां कार्य होता है।
यहां छठ व्रत के लिए स्नान गिरी नहीं है एवं शादी विवाह के मौके पर एक विवाह मंडप का निर्माण करने की मांग सभी जनता लोगों ने की है।