कैलाश खरवार विधायक ने किया नए बने पंचायत भवन का उद्घाटन
चंदौली – चकिया ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भीषमपुर में नए बने पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया बता दें कि भाजपा विधायक कैलाश खरवार आज बृहस्पतिवार को भीषमपुर गांव में बनकर तैयार नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करके उसे जनता को समर्पित कर दिया। कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है।भाजपा विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि पंचायत भवन में उपस्थित रहने वाले कर्मचारी जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर पात्रों तक उपलब्ध कराने में जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे न सिर्फ भागदौड़ से राहत मिलेगी बल्कि नाजायज खर्च की बचत भी होगी। इस अवसर पर डीपीआरओ , एडिओ , समस्त अधिकारी ग्राम प्रधान अरविंद कुमार गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत डॉ प्रदीप मौर्य और तमाम भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।




















