स्कूली बच्चों ने एसएसबी जवानों को राखी बांधकर बढ़ाया हौसला
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
स्थानीय स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर सोनो के छात्राओं ने देश की सुरक्षा में तैनात फौजियों को राखी बांधकर उनके हौसले को बढ़ाया और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया ।
इस अवसर पर बच्चों ने फौजियों के साथ देशभक्ति गीत गाए तथा भारत माता का जय घोष किए । राखी बांधने के साथ-साथ छात्रों ने देश के वीर जवानों को मुंह मीठा करवाया ।
इसके बाद एस0 एस0 बी0 कैम्प चरका पत्थर के कम्पनी कमाण्डर श्री श्यामल सरकार के निगरानी मे जवानों ने मिल जुल कर सभी छात्रों को चाय-नाश्ता करवाया ।
जवानों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और देश की सुरक्षा के लिए किसी भी कठिनाईयों का सामना करने को तैयार हैं ।
उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पढ़-लिखकर देश की तरक्की में योगदान देते हुए देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लें ।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के रणजीत सिंह , सह सचिव मनोज कुमार सिंह , प्रिंसिपल राकेश कुमार चौधरी , आचार्या आभा कुमारी तथा रानी कुमारी मौजूद थी ।
प्रिंसिपल राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि बच्चों को देश के प्रति जिम्मेदार बनाने और देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उन्हें देश के प्रति जिम्मेदार बनाना हमारी जिम्मेदारी है । इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने फौजियों के साथ मिलकर राखी बांधने के साथ-साथ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी ।
फौजियों ने बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प दिलाया ।