बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर, पटना: देवघर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा। यात्रियों की सुविधा हेतु सुपौल-सहरसा-मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज- भागलपुर के रास्ते सरायगढ़ एवं देवघर के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 05573/05574 सरायगढ़- देवघर- सरायगढ़ स्पेशल का परिचालन अब 22.09.2024 तक किया जाएगा।