Saturday 15/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजनसशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजननेपाल की मासूम बेटी को भारत नेपाल बोर्डर रक्सौल बीरगंज से तस्कर के चंगुल से बचायामतगणना के दिन मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर लगा प्रतिबंधदूसरे चरण का मतदान नोखा में शांतिपूर्ण संपन्न92 वर्षीय पूर्व मुखिया उर्मिला देवी ने किया मतदानपवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मां आशावारी मंदिर दावथ में किया पूजा अर्चना
अरवलबिहारराज्य

हक दो – वादा निभाओ अभियांन के तहत कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा – माले का प्रदर्शन

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

  • सरकार 6 हजार से कम आमदनी वाले परिवारों को 2 लाख रुपया अनुदान देने का वादा निभाए – अवधेश यादव
  • दशकों से गैरमजरूआ, रैयती, आहर ,पोखर, सड़क के किनारे बसे गरीबों को सरकार बासगित पर्चा दे – भाकपा माले
  • सरकार सभी गरीब भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दे

हक दो – वादा निभाओ अभियान के तहत कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मजदुरो के नेता कॉ. कारू मांझी ने किया।

धरना को संबोधित करते हुए अवधेश यादव ने कहा कि सरकार ने जातीय जनगणना कराया था, जिसमें स्थिति स्पष्ट हुआ है की 94 लाख से ज्यादा लोगो का आय 6 हजार से कम है।और विधान सभा में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने घोषणा किए थे।

कि 94 लाख में कम आय वाले लोगो को जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए लघु उघमी योजना के तहत व्यवसास शुरू करने के लिए तीन किस्तो में 2 लाख रूपया अनुदान राशि दिया जाएगा। लेकिन अभी तक किसी भी गरीब को नही मिला है।

सरकार की इस दोहरी चरित्र को समझना होगा ,एक तरफ सरकार घोषणा करती है, और दूसरी तरफ 70 हजार से नीचे किसी ब्यक्ति को आय नही बना रही है, 60 हजार से नीचे आय का मामला का पेच फसाकर रख दी है।

इसलिए प्रखंड में वैसे परिवारों को सूची है जिसका सर्वे हुआ है, सरकार गरीबों को हक दे और अनुदान राशि देकर अपना वादा निभाए।

धरना को संबोधित करते हुए,जिला परिषद सदस्य कॉमरेड महेश यादव ने कहा की प्रखंड के मानिकपुर, राजेपुर,आजाद नगर निघमा,दरहेटा,हेलारपुर,सचई

इब्राहिमपुर, समेत दर्जनों गांव है जहां गरीब – भूमिहीन आहार , पोखर,रेयती, गैरमाजरुआ जमीन पर दशकों से घर बना कर रह रहे है।

लेकिन 5 डिसमिल जमीन तो क्या अभी तक बासगीत पर्चा भी नही मिला है, जबकि न्याय के साथ विकास करने वाली सरकार ने घोषणा की थी।

सरकार इन सभी भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन , बासगीत पर्चा एवं पक्का मकान देकर वादा निभाए।

इस धरना को भाकपा – माले के वंशी प्रखंड सचिव राजेश्वरी यादव, ईनौस राज्य परिषद सदस्य कॉ. दीपक कुमार, सतेंद्र दास, मानिकपुर पंचायत के पंचायत समिति गणेश यादव, विनय चौधरी, बृजबिहारी यादव, प्रभात रजक, बालसुंदर् मिस्त्री, सुनील चौधरी, रंधीर पासवांन, प्रभु पासवांन आदि साथी ने संबोधित किया।

अवधेश यादव

भाकपा माले,प्रखंड सचिव, कुर्था अरवल

Check Also
Close