Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
बिहारराज्यवैशाली

चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर वैशाली डीएम और एसपी का संयुक्त आदेश जारी 

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

  • 400 से अधिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
  •  ड्रोन से होगी निगरानी
  •  डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध 

हाजीपुर, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा चाक -चौबंद व्यवस्था की गई है।

विभिन्न स्थानों पर 400 से अधिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है। जुलूसों की वीडियोग्राफी होगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के हस्ताक्षर से संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है।

आज समाहरणालय सभागार में डीएम और एसपी द्वारा प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी का संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया।

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि सभी पदाधिकारी को पर्व के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में गतिशील तथा सतर्क रहना है।

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कोई डीजे नहीं दिखे।

 बिजली विभाग के अधिकारी सुनिश्चित कर लेंगे की बिजली का कोई तार खुला ना हो या झूल नहीं रहा हो।

अग्निशमन पदाधिकारी को अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही निर्देश दिया गया कि मेला में जहां झूला लग रहा हो, वहां एसडीएम, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल तथा एमवीआई सुरक्षा मानकों की जांच कर रिपोर्ट देंगे। जन्माष्टमी में मटका फोड़ने वाले की सुरक्षा पर भी नजर रखने को कहा गया है।

 पुलिस अधीक्षक श्री हरि किशोर राय ने कहा कि एक दिन के अंतर पर दो पर्व त्योहार हैं ,इसलिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विशेष रूप से सतर्क रहें। सभी अपने-अपने पॉइंट्स पर समय पर पहुंच जाए। सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

सभी पदाधिकारी जुलूस में शुरुआत से लेकर समाप्ति तक रहे।

सामाजिक तत्वों के विरुद्ध विरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है ।

दिनांक 25 अगस्त को चेहल्लुम तथा 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाया जा रहा है।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ , सीओ, थाना अध्यक्ष को लगातार भ्रमणशील रहने को कहा गया है।

 जहां-जहां जुलूस शोभायात्रा निकाला जाएगा एवं जहां मेला का आयोजन किया जा रहा है, वहां ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

 इस अवसर पर एक जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, इसका दूरभाष संख्या है 06224- 260220 कंट्रोल रूम में तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है।

 विधि व्यवस्था संधारण हेतु 400 से ज्यादा मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं।

अपने जगह से अनुपस्थित या विलंब से आने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

 जॉइंट ब्रीफिंग में सभी अनुमंडलों के एसडीएम, एसडीपीओ,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी बीडीओ , सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष तथा सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Check Also
Close