बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
मोकामा और हावड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13030/13029 मोकामा-हावड़ा -मोकामा एक्सप्रेस के ठहराव समय में दिनांक 25.08.2024 से संशोधन किया गया है ।
अब गाड़ी सं. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस मोकामा से 12.45 बजे के बजाए 15.37 बजे खुल कर विभिन्न स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार रूकते हुए 03.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
संशोधित समय सारणी के बाद अब यह ट्रेन मोकामा और हावड़ा के बीच की दूरी पहले की अपेक्षा लगभग ढ़ाई घंटा कम समय में तय करेगी ।
इसी तरह गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस हावड़ा से पूर्व निर्धारित समय 23.20 बजे खुलकर अपने निर्धारित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.30 बजे के बजाए संशोधित समय 09.45 बजे ही मोकामा पहुंचेगी ।
हावड़ा एवं टाल स्टेशनों के मध्य गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस की समय सारणी में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है।