ब्यूरो रिपोर्ट
वैशाली, हाजीपुर: आज मीडिया फार बॉर्डर हार्मनी की टोली राजापाकर वैशाली पहूंची संगठन के वरिष्ठ सहयोगी आदरणीय अरुण कुमार श्रीवास्तव के निधन पर उनके घर पर जाकर श्रद्धांजलि दिया।
मीडिया फार बॉर्डर हार्मनी वैशाली के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मोहन कुमार सुधांशु, जिला अध्यक्ष वरीय पत्रकार प्रभात कुमार, संगठन प्रभारी पत्रकार प्रशांत कुमार क्रांतिकारी, वरीय पत्रकार न्यूज़ मैन अमरेंद्र तिवारी, वरीय पत्रकार संतोष वर्मा शामिल रहे। जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि अरूण श्रीवास्तव भैया के निधन से संगठन को जो क्षति हुई है। उसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
संगठन की ओर से परिवार के इस संकट काल में क्या सहयोग किया जा सकता है इस पर चर्चा हुई। फिलहाल अरुण भाई के एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री की शादी कर चुके हैं। पुत्र का शादी होना है।
वह फिलहाल दिल्ली में इंजीनियर करने के बाद जॉब कर रहा है। परिवार के लोगों ने बताया कि जिस मीडिया हाउस के लिए वह काम कर रहे थे । वहां से उनका कोई खास रिस्पांस नहीं मिला।
लेकिन वह अपने पत्रकारिता जीवन में जिस पत्रकार संगठन मीडिया फार बॉर्डर हार्मनी से जुड़े रहे आज उस पत्रकार संगठन ने हमारे परिवार की चिंता की। संगठन परिवार के लोग हमारे पास आए यह सदा याद रहेगा।
संगठन के संरक्षक वरीय पत्रकार मोहन कुमार सुधांशु संगठन प्रभारी प्रशांत कुमार क्रांतिकारी ने परिवारजनों से कहा कि कोई भी संकट हो तो याद करें।l
मीडिया फार बार्डर हार्मोनी परिवार के सभी सदस्य हर सुख दुख में आपके साथ रहेंगे। श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों की टोली वापस लौटी।