गोली मार कर एक युवक की हत्या
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी. करपी इमामगंज पथ में कोचहासा राइस मिल के निकट मोटरसाइकिल सवार माले नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर तेज रफ्तार में मोटर साईकिल से पिस्टल से फायरिंग करते भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही चौकीदार फैज आलम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोली लगने से युवक की घटना स्थल पर मौत होने की सुचना पुलिस को दी.
समाचाचर लिखें जाने तक किंजर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव एवं मोटर साईकिल को बरामद किया.मृतक का पैशन प्रो मोटरसाइकिल सड़क की चाट में गिरा है वहीं मृतक की शव पड़ी है.
जिसकी पहचान छक्क्न विगहा निवासी माले नेता सुनील चन्द्रवंशी के रूप में हुई. किंजर पुलिस ने माले नेता सुनील चन्द्रवंशी का लेकर अरवल सदर अस्पताल पहुंचा. जानकारी के अनुसार मृतक माले नेता करपी की ओर से ईमामगंज की ओर घर जा रहा था.
वही करपी की ओर से ही दो की संख्या में मोटर साईकिल पर सवार युवक ने मोटर साईकिल सवार माले नेता पर गोली चला दिया.
गोली लगते ही माले नेता मोटर साईकिल समेत सड़क किनारे जा गिरा. वही गोली मारने वाला अपराधी सीधा भाग निकला.
किंजर पुलिस ने अपराधीयों को पकड़ने के लिए राइस मिल में लगा सीसीटीवी कैमरा को जांच किया.