Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
पटनापुरस्कारबिहारराज्य

मंडल रेल प्रबंधक, DRM दानापुर जयंत चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेल कर्मचारियों को (संरक्षा पुरुष्कार) से किया सम्मानित

DRM जयंत रेल कर्मचारियों का हमेशा बढ़ाते हैं मनोबल

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज मंडल रेल प्रबंधक,दानापुर जयंत कुमार चौधरी द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,12 रेलकर्मियों को मंडल कार्यालय में दानापुर मंडल के अलग-अलग रेलखंडो पर माह अगस्त-2024 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु “प्रशस्ति पत्र एवं संरक्षा पुरूस्कार”देकर पुरूस्कृत किया गया है।

इन रेलकर्मियों द्वारा रेल फ्रैक्चर, टूटा एसईजे,ट्रेन परिचालित करते समय मोटरसाईकिल कि अनाधिकृत प्रवेश पर इमरजेंसी ब्रेक लगाना,ब्रेक बाईडिंग इत्यादि को समय रहते चिन्हित किया, जिससे कि होनेवाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।

पुरूस्कृत किये गये रेलकर्मी क्रमशः रविन्द्र कुमार, टीएमजी/जहानाबाद, बिगन कुमार, टीएमजी, दिलदारनगर, उदय कुमार, लोको पायलट मेल, दानापुर, नलिनी भूषण मिश्रा, सहायक लोको पायलट, दानापुर, श्री चंदन कुमार शर्मा, पोर्टर, बख्तियापुर जं., मुकेश कुमार, पोर्टर

बाढ, सिद्धेश्वर कुमार, पोर्टर, मोर, अनंत कुमार झा, तकनीशियन, दानापुर, अजय कुमार, वेल्डर, टीएस, दानापुर, सुरेन्द्र कुमार गोण्ड,सिग्नल मेन्टेनर,2 दानापुर, अजित कुमार,एसआईएम/राजगीर एवं श्री सत्येन्द्र प्रसाद,वरिष्ठ खण्ड अभियंता/कर्षण- वितरण, दानापुर हैं।

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने,पुरूस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) अनुपम कुमार चंदन एवं वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी गौरव कुमार उपस्थित हुए।

Check Also
Close