बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज मंडल रेल प्रबंधक,दानापुर जयंत कुमार चौधरी द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,12 रेलकर्मियों को मंडल कार्यालय में दानापुर मंडल के अलग-अलग रेलखंडो पर माह अगस्त-2024 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु “प्रशस्ति पत्र एवं संरक्षा पुरूस्कार”देकर पुरूस्कृत किया गया है।
इन रेलकर्मियों द्वारा रेल फ्रैक्चर, टूटा एसईजे,ट्रेन परिचालित करते समय मोटरसाईकिल कि अनाधिकृत प्रवेश पर इमरजेंसी ब्रेक लगाना,ब्रेक बाईडिंग इत्यादि को समय रहते चिन्हित किया, जिससे कि होनेवाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।
पुरूस्कृत किये गये रेलकर्मी क्रमशः रविन्द्र कुमार, टीएमजी/जहानाबाद, बिगन कुमार, टीएमजी, दिलदारनगर, उदय कुमार, लोको पायलट मेल, दानापुर, नलिनी भूषण मिश्रा, सहायक लोको पायलट, दानापुर, श्री चंदन कुमार शर्मा, पोर्टर, बख्तियापुर जं., मुकेश कुमार, पोर्टर
बाढ, सिद्धेश्वर कुमार, पोर्टर, मोर, अनंत कुमार झा, तकनीशियन, दानापुर, अजय कुमार, वेल्डर, टीएस, दानापुर, सुरेन्द्र कुमार गोण्ड,सिग्नल मेन्टेनर,2 दानापुर, अजित कुमार,एसआईएम/राजगीर एवं श्री सत्येन्द्र प्रसाद,वरिष्ठ खण्ड अभियंता/कर्षण- वितरण, दानापुर हैं।
मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने,पुरूस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) अनुपम कुमार चंदन एवं वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी गौरव कुमार उपस्थित हुए।