Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
पटनापुरस्कारबिहारराज्य

मंडल रेल प्रबंधक, DRM दानापुर जयंत चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेल कर्मचारियों को (संरक्षा पुरुष्कार) से किया सम्मानित

DRM जयंत रेल कर्मचारियों का हमेशा बढ़ाते हैं मनोबल

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज मंडल रेल प्रबंधक,दानापुर जयंत कुमार चौधरी द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,12 रेलकर्मियों को मंडल कार्यालय में दानापुर मंडल के अलग-अलग रेलखंडो पर माह अगस्त-2024 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु “प्रशस्ति पत्र एवं संरक्षा पुरूस्कार”देकर पुरूस्कृत किया गया है।

इन रेलकर्मियों द्वारा रेल फ्रैक्चर, टूटा एसईजे,ट्रेन परिचालित करते समय मोटरसाईकिल कि अनाधिकृत प्रवेश पर इमरजेंसी ब्रेक लगाना,ब्रेक बाईडिंग इत्यादि को समय रहते चिन्हित किया, जिससे कि होनेवाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।

पुरूस्कृत किये गये रेलकर्मी क्रमशः रविन्द्र कुमार, टीएमजी/जहानाबाद, बिगन कुमार, टीएमजी, दिलदारनगर, उदय कुमार, लोको पायलट मेल, दानापुर, नलिनी भूषण मिश्रा, सहायक लोको पायलट, दानापुर, श्री चंदन कुमार शर्मा, पोर्टर, बख्तियापुर जं., मुकेश कुमार, पोर्टर

बाढ, सिद्धेश्वर कुमार, पोर्टर, मोर, अनंत कुमार झा, तकनीशियन, दानापुर, अजय कुमार, वेल्डर, टीएस, दानापुर, सुरेन्द्र कुमार गोण्ड,सिग्नल मेन्टेनर,2 दानापुर, अजित कुमार,एसआईएम/राजगीर एवं श्री सत्येन्द्र प्रसाद,वरिष्ठ खण्ड अभियंता/कर्षण- वितरण, दानापुर हैं।

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने,पुरूस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) अनुपम कुमार चंदन एवं वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी गौरव कुमार उपस्थित हुए।

Check Also
Close