व्यापारियों ने लगाया थाना प्रभारी के द्वारा अभद्र भाषा बोले जाने का आरोप

- दुर्गा समिति के लोगों ने रोका एसपी का काफिला थाना प्रभारी पर लगाया बदसुलूकी का आरोप

चंदौली नौगढ़ संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
नौगढ़ दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने थाना प्रभारी किपेन्द्र प्रताप सिंह पर लगाया अभद्र भाषा प्रयोग करने का दोस, सभी व्यापारी संघ के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि मर्चा लेकर जाने वाले पिकअप इतनी तेजी से जाती है हम लोग चालक को रोक कर समझा रहे थे।
कि चालक ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस बुला लिया 112 पर आए पुलिसकर्मीयो ने सबको समझा दिया और चली गई। कुछ देर बाद नौगढ़ थाना प्रभारी आए और बिना समझे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।
नौगढ़ थाना पर दौरा में आए पुलिस अधीक्षक आदित्य लग्हे वापस जिले के लिए रवाना हुए मार्केट में दुर्गा पूजा स्थल के सामने व्यापारियों ने गाड़ी को रोक दिया।
और वजीर साहब को थाना प्रभारी के द्वारा बदसुल्की की बातें बताएं साहब ने कहा जांच कराएंगे।
व्यापारियों का कहना है कि हमारे समस्या का समाधान अगर नहीं हुआ तो दुर्गा पूजा इस बार नहीं मनाएंगे




















