पुलिस अधीक्षक ने थाना नौगढ़ क्षेत्र में पुलिस बल के साथ चलाया ऑपरेशन काम्बिंग
चंदौली नौगढ़ संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा अपराधिक नक्सली गतिविधियों को रोकने तथा वनांचलवासियों को जागरूक करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि अपराध एवं अपराधियों की सूचना पुलिस से साझा करें, जिससे पुलिस अपराध व अपराधियों को नियंत्रण करने में सफल हो सके।
इसी क्रम में थाना नौगढ़ अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा मय फोर्स अपराधिक नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए थाना क्षेत्र नौगढ़ के अति संवेदनशील इलाकों में चलाया गया कम्बिंग ऑपरेशन।